मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने टाइगर अभी जिंदा है के बयान पर शुरू हुई सियासत पर ट्वीट करते हुए कहा कि खिलौनों से खेलने वाले टाइगरों को चमका रहे हैं। जो खुद ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे हैं । वह टाइगर को ललकार रहे हैं। कागज के शेर जो बोल रहे उनको तो धूल चटाई है । लुटेरों को हुकूमत से विदा करके मध्य प्रदेश की जान बचाई है । टाइगर अभी जिंदा है की बात सुन सियारों ने हलचल बढ़ाई है।
टाइगर अभी जिंदा है के बयान पर का पलटवार