भोपाल: कांग्रेस में चल रही नेतृत्व की लड़ाई को लेकर बीजेपी नेता दुर्गेश केसवानी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है। दुर्गेश केसवानी ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की तुलना महाभारत के धृतराष्ट्र से की है। जिन्होंने अपने बेटे दुर्योधन को हस्तिनापुर का राजा बनाने के लिए महाभारत का युद्ध करवाया था और सब कुछ हार गए थे। केसवानी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि
"मप्र में चल रही कांग्रेस के नेताओं की वार बंटाधार ने कर दिया ऐसा प्रहार, तुम्हारे नेताओं ने ही कर दिया सत्ता से बाहर ,पुत्र मोह में तुम दोनों करने लगे ऐसा व्यवहार। मेरा पुत्र होगा सीएम लाएगा लूट की संपदा अपार। इतिहास गवाह है पुत्र मोह में धृतराष्ट्र सब गया हार"