मध्य प्रदेश की 25 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। देशभर में फैले कोरोना संक्रमण की वजह से बीजेपी सभी 25 विधानसभा सीटों पर एक्चुअल रैली करने की बजाय वर्चुअल रैली कर रही है। वर्चुअल रैली के माध्यम से बीजेपी मतदाताओं को साधने की कोशिश में जुटी है। कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से वर्चुअल रैली के माध्यम से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार संवाद कर रहे हैं। बीजेपी वर्चुअल रैली की जिम्मेदारी पार्टी के शीर्ष नेताओं को सौंपी है। पहले नंबर पर नाम आता है बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व कुशल प्रबंधक विजेश लुणावत का। विजेश लुणावत को वर्चुअल रैली का प्रभारी बनाया गया है सभी विधानसभा सीटों पर होने वाली वर्चुअल रैली की सभी तैयारियां विजेश लुणावत के नेतृत्व में पूरी होती है। इनके अलावा बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। पार्टी संगठन की तरफ से सभी 25 सीटों के प्रत्याशियों को रैली में शामिल करना और उनके प्रबोधन को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी राहुल कोठारी को मिली है। तकनीकी रूप से रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारी बीजेपी आईटी सेल के संयोजक शिवराज डाबी को सौंपी गई है। 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले से शिवराज डाबी पार्टी का काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या ऑडियो ब्रिज का काम शिवराज डाबी दोबारा किया जा रहा है। वर्चुअल रैली के कवरेज की जिम्मेदारी बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर को सौंपी गई है। लोकेंद्र पाराशर सभी पत्रकारों से संवाद करके रैली के कवरेज में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इसके अलावा पूर्व सांसद आलोक संजर और युवा नेता मिलन भार्गव मीडिया कवरेज की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जोकि समाचार पत्रों और टीवी चैनलों की खबरों को पार्टी के जिम्मेदार लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने सभी 25 सीटों पर अपने भूत प्रभारी तैनात कर दिए हैं। साथ ही पूर्व मंत्रियों को भी अलग-अलग विधानसभा सीटों का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता बीजेपी के असंतुष्ट नेताओं को मनाने की कवायद में जुटे हैं। बीजेपी को उपचुनाव में भितरघात की आशंका सता रही है।
बीजेपी ने तेज की 25 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारी