भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में अब सत्ता पक्ष भाजपा और विपक्ष कांग्रेस के बीच सोशल वार शुरू हो गया है कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गद्दारों की एक टोली जला गई जनादेश की होली । इस पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने लिखा कि
उमंग सिंगार कि तुम ने सुनी होगी बोली। कांग्रेसियों ने लूट मध्यप्रदेश को भर दी अपनी झोली। कमलनाथ ने करी जैकलिन संग अठखेली । कांग्रेस सरकार में लगी थी तबादलों की बोली। मीठी बातें कर दी थी तुमने वचनों की गोली । दिए तुमने झूठे वचन फस गई जनता बोली। बस करो कमलनाथ मध्य प्रदेश की जनता भाजपा के संग होली।